Sunday, March 25, 2012

अच्छा लगता है

मुझे अब नींद
की  तलाश  नहीं
रातों में जागना
अच्छा लगता है! 
मुझे नहीं  मालूम कि
वो मेरी किस्मत में
है या नहीं  
मगर खुदा से उसे 
मांगना अच्छा लगता है! 
न जाने मुझे हक
है या नहीं  
पर इस एहसास को
जीना अच्छा लगता है!
उससे प्यार करना
गलत है या सही
पर उसके लिए 
जीना अच्छा लगता है! 
कभी हम एक
साथ होंगे या नहीं
पर ये ख्वाब
देखना अच्छा लगता है!
वो मेरी  है या नहीं
पर उसे अपना कहना
अच्छा लगता है!
दिल को बहलाया बहुत
पर मानता नहीं
शायद इसे भी उसके लिए
धडकना अच्छा लगता है!

   

2 comments:

  1. Replies
    1. सादर आभार मान्यवर!
      ऐसे ही अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव देते रहेंगे ऐसी अपेक्षा है|

      Delete