मुझे अब नींद
की तलाश नहीं
रातों में जागना
अच्छा लगता है!
है या नहीं
मगर खुदा से उसे
मांगना अच्छा लगता है!
न जाने मुझे हक
है या नहीं
पर इस एहसास को
जीना अच्छा लगता है!
उससे प्यार करना
गलत है या सही
पर उसके लिए
जीना अच्छा लगता है!
कभी हम एक
साथ होंगे या नहीं
पर ये ख्वाब
देखना अच्छा लगता है!
वो मेरी है या नहीं
पर उसे अपना कहना
अच्छा लगता है!
दिल को बहलाया बहुत
पर मानता नहीं
शायद इसे भी उसके लिए
धडकना अच्छा लगता है!
की तलाश नहीं
रातों में जागना
अच्छा लगता है!
मुझे नहीं मालूम कि
वो मेरी किस्मत मेंहै या नहीं
मगर खुदा से उसे
मांगना अच्छा लगता है!
न जाने मुझे हक
है या नहीं
पर इस एहसास को
जीना अच्छा लगता है!
उससे प्यार करना
गलत है या सही
पर उसके लिए
जीना अच्छा लगता है!
कभी हम एक
साथ होंगे या नहीं
पर ये ख्वाब
देखना अच्छा लगता है!
वो मेरी है या नहीं
पर उसे अपना कहना
अच्छा लगता है!
दिल को बहलाया बहुत
पर मानता नहीं
शायद इसे भी उसके लिए
धडकना अच्छा लगता है!

वाह जी बढ़िया
ReplyDeleteसादर आभार मान्यवर!
Deleteऐसे ही अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव देते रहेंगे ऐसी अपेक्षा है|