काश 'जिन्दगी' को जी
लेना आसान होता !
हर खुशियों को यूहीं
पा लेना आसान होता !
चाह कर भी 'मौत' को
चुन पाना आसान होता !
रोते-रोते सच्ची हँसीं
दिलसे हँस पाना आसान होता !
सच्चा एक 'दोस्त' बिलकुल
तेरे जैसा पा लेना आसान होता !
यारो से बिछड़ के जाने पर भी
उदास न रह पाना आसान होता !
'गम' ए दिल-दर्द को हँस के
छुपा लेना आसान होता !
'अश्क' को आँखों से छलकने से पहले
आँखों में ही रोक पाना आसान होता !
'खून के रिश्ते' जैसे कुछ 'रिश्ते'
तुमसे बना लेना आसान होता !
आज की दुनिया में दुनिया की
'दुनियादारी' समझ लेना आसान होता !
काश! इस 'आसान' से 'शब्द' को यूहीं
'आसान' समझ लेना 'आसान' होता !

सादर आभार मान्यवर!
ReplyDeleteऐसे ही अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव देते रहेंगे ऐसी अपेक्षा है |