कुछ दिन पहले मोहब्बत को
मोहब्बत समझ लिया हमने
मुहब्बत हुई मोहब्बत को
अपना समझ लिया हमने
मोहब्बत में इस कदर
मदहोश हो गए
इस की बेवफ़ाई को
वफा समझ लिया हमने
ज़ख़म इस कदर
मोहब्बत ने दिये
इन ज़ख्मो को फूल
समझ लिया हमने
मोहब्बत की चीख ओ
पुकार इस कदर थी
लोगो के रोने को
आसना समझ लिया हमने
मोहब्बत समझ लिया हमने
मुहब्बत हुई मोहब्बत को
अपना समझ लिया हमने
मोहब्बत में इस कदर
मदहोश हो गए
इस की बेवफ़ाई को
वफा समझ लिया हमने
ज़ख़म इस कदर
मोहब्बत ने दिये
इन ज़ख्मो को फूल
समझ लिया हमने
मोहब्बत की चीख ओ
पुकार इस कदर थी
लोगो के रोने को
आसना समझ लिया हमने
मोहब्बत की शिदत में
आँखें इस कदर चौंधिया गए
हर चमकती हुई चीज़ को
सोना समझ लिया हमने
दीवाना इस कदर
मोहब्बत ने बनाया हमको
अपनों को बेगाना और उनको
अपना समझ लिया हमने
मोहब्बत की यादें दिल पर
कुछ यूं नक्श कर गए
भूलने की कोशिश में
खुद को ही भुला दिया हमने
आँखें इस कदर चौंधिया गए
हर चमकती हुई चीज़ को
सोना समझ लिया हमने
दीवाना इस कदर
मोहब्बत ने बनाया हमको
अपनों को बेगाना और उनको
अपना समझ लिया हमने
मोहब्बत की यादें दिल पर
कुछ यूं नक्श कर गए
भूलने की कोशिश में
खुद को ही भुला दिया हमने

No comments:
Post a Comment