Sunday, May 20, 2012

'सत्यमेव जयते'

फिल्म अभिनेता आमिर खान के टेलीविजन कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' को लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर इतने लोगों ने क्लिक किया कि यह अवरुद्ध हो गई।लोगों की शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए इसकी आधिकारिक साइट सत्यमेव जयते डॉट इन पर लिखा गया कि सत्यमेव जयते के प्रति आपकी शानदार प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद। दुर्भाग्यवश अधिक ट्रैफिक के कारण हमारी साइट अवरुद्ध हो गई है। 'सत्यमेव जयते' का पहला एपीसोड रविवार को प्रसारित होने के बाद हीट्विटरपर छा गया। शो समाप्त होने से पहले ही ट्विटर पर इसकी प्रशंसा में ट्विट किए जाने लगे। इसका प्रसारण रविवार को पूर्वाह्न टेलीविजन चैनल 'स्टार प्लस' और 'दूरदर्शन' पर किया गया।यह कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित बेहद रचनात्मक, साक्ष्य, भावनात्मक रूप से लोगों को जोड़ने वाला और प्रेरित करने वाला है।
कन्या भ्रूण हत्या के मुद्दे को संजीदगी से उठाते आमिर खान के टीवी शोसत्यमेव जयतेने तो मानो पूरे देश में नई बहस छेड़ दी। समाज के हर तबके के लोगों ने इस शो की सराहना की। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो कन्या भ्रूण हत्या के मुद्दे पर आमिर खान से मिलने से भी नहीं चूके। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य केबेटी बचाओअभियान में शामिल होने का न्योता तक आमिर को दे डाला है। कोई इस शो को एक मिसाल कह रहा है, तो कोई इसे बरसों से पसरे सामाजिक विषमताओं के अंधेरे को हटाने में सक्षम एक मशाल भी कह रहा है। इसके बावजूद यह शो विवादों से घिरा है।मसलन क्या आमिर केसत्यमेव जयतेका टाइटल संगीत चोरी का है? राखी सावंत: मेरे शो की नकल है आमिर कासत्यमेव जयते केआरके: लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं आमिर खान! बावजूद  
इसके आमिर ख़ान एक अच्छा इंसान होने के साथ-साथ एक सच्चे देश भक्त भी हैं आमिर ख़ान सत्यमेव जयते के ज़रिए जो देश मे फैली कुरीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाने का कम कर रहे हैं वो बहुत ही सराहनीय है देश के सभी सेलेब्रीटीस को इस नेक कम मे कोई टिप्पणी 
करने से अच्छा उनका साथ देना चाहिए कि वे समाज की कुरीतियाँ दूर करने में अपना योगदान देते रहेँ |



 


No comments:

Post a Comment