आ खिले अधरों को
एक प्यारा सा उपहार दे दूँ !
इन शर्मीली आँखों को
इक सुनहला संसार दे दूँ!
इन सुर्ख हो चले कपोलो पर
प्यार की बौछार दे दूँ !
हृदय के स्पंदन को
एक अचूक उपचार दे दूँ !
इन तड़पती आहों को
तृप्ति का पैगाम दे दूँ !
अंगड़ाई लेती काया को
बाँहों में विश्राम दे दूँ !
गर्म सांसे कहीं व्यर्थ न जाये
आ उन्हें एक प्रवाह दे दूँ !
थक न जाये चाँद सा मुखड़ा
वक्षस्थल पर ठहराव दे दूँ !

bahut khub badhai
ReplyDeleteसादर आभार।
Delete