Thursday, February 16, 2012

तालमेल !

एक साथ रहते हुए,
ताल मिलती है,
मेल होता है!
हमारे देश के लोकतन्त्र में,
यही खेल होता है!!
कि एक दल से ,
कई दल बन जाते है,
फिर चुनाव के समय,
उनका 'तालमेल' होता है!!

2 comments: