चले जाओ बेशक जिंदगी से पर,
इस दिलसे किस तरह जाओगे!
आएगी जब-जब भी मेरी याद,
सोचकर सिर्फ आंसू ही बहाओगे !
चाहोगे मुझसे मिलना हर बार,
पर कभी मिल नहीं पाओगे !
पूछेगे जबभी मेरे बारे में लोग,
सिर्फ गलती ही मेरी बताओगे !
होंगे तुम्हारी महफ़िल में कई लोग,
पर मेरे बिना खुद को तनहा पाओगे!
सोचोगे जब भी मेरे बारे में कभी,
लगता तो नहीं पर शायद पछताओगे!
माना के मिल जायेगे कई लोग,
पर 'दीवाना मुझसा नहीं' पाओगे !
इस दिलसे किस तरह जाओगे!
आएगी जब-जब भी मेरी याद,
सोचकर सिर्फ आंसू ही बहाओगे !
चाहोगे मुझसे मिलना हर बार,
पर कभी मिल नहीं पाओगे !
पूछेगे जबभी मेरे बारे में लोग,
सिर्फ गलती ही मेरी बताओगे !
होंगे तुम्हारी महफ़िल में कई लोग,
पर मेरे बिना खुद को तनहा पाओगे!
सोचोगे जब भी मेरे बारे में कभी,
लगता तो नहीं पर शायद पछताओगे!
माना के मिल जायेगे कई लोग,
पर 'दीवाना मुझसा नहीं' पाओगे !

