Wednesday, July 24, 2013

जीवन...

जीवन एक संघर्ष है !
जीवन के सफर मे

आज एक कटु अनुभव
और हुआ जब मेरे पूज्य
पिता जी ने अपने नश्वर
शरीर का त्याग कर आज

इस संसार से अंतिम सांस
ले विदा ले लिया और मैंने
महसूस किया कि हमारे

मनीषियों ने जो कहा है कि
'मृत्यु एक शाश्वत सत्य है'
वह मिथ्या नहीं है कोई
कितना ही प्रगति कर ले
किन्तु प्रकृति के नियमो को
बदल नहीं सकता इसे झुठला

नहीं सकता.....

No comments:

Post a Comment