नज़रों से अपनी प्यार का पैगाम दे गए
वो दिल की धडकनों को ही नाम दे गए!
दमन झटक के चल दिए वो बेरुखी के साथ
पल भर में मुझको सैकड़ों इलज़ाम दे गए!
दाग-ए-जुदाई, दाग-ए-जिगर,दाग-ए-आरजू
वो जाते-जाते मुझको ये इनाम दे गए !
वो ज़िन्दगी से मेरे चले गए मगर
इलज़ाम कई दे गए तो कई ले गए !
आये थे मेरी जिंदगी में 'अर्जुन' लम्हे कुछ ऐसे
सुबह-ए-बहार ले गए और शाम ए गम दे गए!

Sarahniy rachana! Jari rakhen!
ReplyDelete