Friday, August 18, 2017

कल और आज...

एक समय था जब " मंत्र " काम करते थे !
उसके बाद एक समय आया जिसमें " तंत्र " काम करते थे...

फिर समय आया जिसमे " यंत्र " काम करते थे !
और आज के समय में कितने दुःख की बात है,
सिर्फ
" षड्यंत्र " काम करते है...!!!

 जब तक "सत्य " घर से बाहर निकलता है.......!
तब तक " झूठ " आधी दुनिया घूम लेता है...!!

Tuesday, August 15, 2017

15 अगस्त

आइये भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं
नई नई मूर्तियों को शीश झुकाते हैं
नेताओं के आगे पीछे मंडराते हैं
जिन्होंने दिलाई थी आज़ादी देकर क़ुरबानी
उनकी प्रतिमाओं को अनदेखा कर आगे बढ़ जाते हैं

आइये भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं

नारी के अपमान पर चुप रह जाते हैं
कन्याओं के पढ़ने पर रोक लगाते हैं
गर्भ में कन्या तो नही, जाँच करवाते हैं
दहेज़ की खातिर बहू को जलाते हैं

आइये भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं

समाज में जातिवाद का जहर फैलाते हैं
छोटे बच्चों से होटलों में काम कराते हैं
जगह जगह गंदगी फैलाते और पीक लगाते हैं
चोरी बेईमानी करने में तनिक न सकुचाते हैं

आइये भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं

आइये हर दिन शहीदों के आदर्शों की बलि चढ़ाते हैं
बस एक दिन के देशभक्त बनने का स्वांग रचाते हैं
शहीदों के जन्मदिन शहीदी दिवस भूल जाते हैं
प्रिय नेता को धन से तोलकर चरणों में झुक जाते हैं

आइये भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं