Sunday, October 30, 2016

ज्योति पर्व दीपावली मंगलमय हो...

उत्तर से उन्नति,
दक्षिण से दायित्व ,
पूर्व से प्रतिष्ठा,
पश्चिम से प्रारब्ध,
नैऋत्य से नैतिकता 
वावव्य से वैभव,
ईशान से ऐश्वर्य 
आकाश से आमदनी,
पाताल से पूँजी 
दसों दिशाओ से 

शान्ति, सुख, समृद्धि 
एवं सफलता प्राप्त हो। 
आपको एवं आपके सभी परिजनों को 
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।।


No comments:

Post a Comment