मैं किसी को यह अधिकार दूं कि वह अपने शब्दों के द्वारा मुझे गाली दे।
मैं किसी को यह अधिकार दूं कि कोई बेवजह या वजह के भी मुझे शारीरिक चोट पहुंचाए,
मैं किसी के लिए हमेशा उपलब्ध रहूं,
मैं उस समय भी किसी की सारी जरूरतों और उनकी चाहतों को पूरा करूं, जिस समय वो मुझसे किनारा करने की कोशिश कर रहे हों, प्यार के बदले प्यार मिलेगा इससे ज्यादा कुछ नहीं।
मैं किसी को यह अधिकार दूं की वह मुझे कंट्रोल में करने की कोशिश करे,
मैं किसी को अपना 100% एफर्ट दूं, जबकि सामने वाला मुझे हल्के में लेता हो।
दोस्त प्यार अलग चीज है लेकिन जब बात आए अपने जिंदगी की तो नियम बहुत कड़े और कड़वे रखने चाहिए
मैं अक्सर कहता हूं आंख बंद कर किसी पर भी भरोसा ना करो चाहे वो दोस्त हो, प्यार हो या व्यापार , सिर्फ अपने घरवालों को छोड़कर ।